दोस्तों इस लेख में हम लोग 24 स्लॉट कूलर मोटर की रिवाइंडिंग करना सीखेंगे इसको किस तरीके से हमको करना है और छोटी-छोटी बारीकी भी सीखेंगे जैसे पीवीसी स्ट्रिप को कैसे काटते हैं और क्वाइल का नाप कैसे लेेते हैं और फार्मा में क्वाइल को कैसे लपेटते हैं और स्लॉट के अंदर क्वाइल को कैसे लगाते हैं
24 स्लॉट कूलर मोटर की बेसिक डिटेल
- Power supply - 220/240 volts +- 5% (50 hz+-3%)
- Pole - 4
- Capacitor - 4 mfd
- Output power - 370 watts
- Motor rpm - 1400
- Wire - copper winding
- Cor length - 1 inch
- Outer diameter - 5 inches
- Inner diameter - 3 inches
24 स्लॉट कूलर मोटर वाइंडिंग डाटा
1. RUNNING COIL
- Wire number - 30 swg (copper)
- Coil length - 22.5 inches
- Wire turns - 160 turn
- Coil Weight - 300 grams
- Coil pitch - 1 ---- 4 (single round)
1 ---- 6 (dobul round)
2. STARTING COIL
- Wire number - 32 swg (copper)
- Coil length - 21.5 inches
- Wire turns - 175 turn
- Coil Weight - 200 grams
- Coil pitch - 1 ---- 4 (single round)
1 ---- 6 (dobul round)
24 स्लॉट कूलर मोटर रिवाइंडिंग प्रैक्टिकल वीडियो
दोस्तों रिवाइंडिंग करते समय हमें रनिंग क्वाइल में वायर की सा नंबर 30 एसडब्ल्यू जी कॉपर में लेनी है और क्वाइल की लेंथ 22.5 इंचेज रखनी है और क्वाइल के टर्न 160 रखना है और क्वाइल का वजन 300 ग्राम के लगभग होना चाहिए और क्वाइल पिच एक से 4 सिंगल राउंड रहेगी और 1 से 6 डबल राउंड रहेगी,
और स्टार्टिंग वाइंडिंग में तार का नंबर 32 एस डब्ल्यू जी रहेगा और कोई की लंबाई 21.5 इंच रहेगी और बायर में टर्न 175 पड़ेंगे क्वाइल का वेट 200 ग्राम के लगभग रहेगा और क्वाइल की पिच 1 से 4 सिंगल राउंड पड़ेगी और 1 से 6 डबल राउंड पड़ेगी उसी तरीके से हमको क्वाइल को स्लॉट के अंदर बिठाना है,
तो आपने अभी तक हमारे लेख को सब्सक्राइब नहीं किया है तो अभी सब्सक्राइब कर ले ऐसी ही लेख को पाने के लिए जिससे हम नया लेख लिखे तोो आपक नोटिफिकेशन मिल जाए,
Nice
ReplyDelete