फ्रेंड आपका हमारे इस लेख में स्वागत है तो फ्रेंड आज हम 24 स्लॉट अल्मुनियम कुलर मोटर की वाइंडिंग करना सिखाएंगे दोस्तों थोड़ा सा मैं आपको बता दूं अगर आप वाइंडिंग करते हो तो एलमुनियम की मोटर में एलमुनियम वायर की ही वाइंडिंग करें और कॉपर मोटर में कॉपर वायर की ही वाइंडिंग करें इसका कारण यह है की कंपनी वाले मोटर को उसे उसी तरह डिजाइन करतेे हैं जो उसके अंदर की जो स्लॉट होती है बायर के मटेरियल के हिसाब से उसको उसके डिजाइन करते है
जैसे कॉपर में कॉपर के हिसाब से मोटर की स्लॉट का मेटेरियल लगाएंगे और एलमुनियम में अल्मुनियम के हिसाब से मोटर की स्लॉट का मेटेरियल लगाएंगे अगर हम एलमुनियम मोटर में कॉपर की वाइंडिंग करेंगे या कॉपर की मोटर में अल्मुनियम की वाइंडिंग करेंगे तो मोटर बनने के बाद वह चलेगी तो लेकिन वह हिट हो जाएगी और जल्दी खराब हो जाएगी यह सब कंपनी वाले पहले से ही टेस्टिंग चेक कर लेते हैं और हम लोगों को पता नहीं होता है इसीलिए हम ऐसा करते हैं तो हमें ऐसा नहीं करना चाहिए,
24 स्लॉट अल्मुनियम मोटर की बेसिक डिटेल
- Power supply 220/240+_5% voltage 50hz+_3%
- Motor Slots - 24
- Wire - aluminium
- Inner diameter - 3 inches Stamping size - 6 soot (19.05mm) to 8 soot (25.4mm)
Cooler fan motor winding data in aluminium wire
1. RUNNING COIL
- Aluminium wire size - 28 swg
- Coil distance - 23 inches in round
- Coil Turns - 150
- Coil pitche - 1 ---- 4 (single round)
1 ---- 6 (dobul round)
- Total coil weight - 90 grams
2. STARTING COIL
- Aluminium wire size - 30 swg
- Coil distance - 22 inches in round
- Coil Turns - 160
- Coil pitche - 1 ---- 4 (single round)
1 ---- 6 (dobul round)
- Total coil weight - 70 grams
तो फ्रेंड यह डिटेल एलमुनियम कूलर वाइंडिंग हमने यहां पर दिया है अगर आपको कोई और डाउट हो तो हमें कमेंट कर सकते हो आप चाहो तो अपनी मोटर की क्वाइलों को गिन ले और उसका एसडब्ल्यू जी प्लीज चेक कर ले कर कोई गाना प्ले कर उसके बाद अपनी वाइंडिंग स्टार्ट करिए,
एलमुनियम कूलर मोटर की वाइंडिंग करते समय हमें ध्यान रखना है
रनिंग कॉइल में 28 एस डब्ल्यू जी की वायर लगानी चाहिए और कॉइल का डिस्टेंस 23 इंच पूरी गोलाई में रखना चाहिए और कॉल टर्न 150 रखनी चाहिए और कॉइल पीच को 1 से 4 सिंगल राउंड और 1 से 6 डबल राउंड कर करना चाहिए और इसमें कोयल का भजन 90 ग्राम के आसपास होना आइए,
स्टार्टिंग कॉइल का साइज 30 एसडब्ल्यू जी की वायर लगानी चाहिए और कोई की डिस्टेंस 22 इंचेज की गोलाई में रखनी चाहिए और कोयल के टर्न 160 रखना चाहिए और कोई पिच 1 से 4 सिंगल राउंड और 1 से 6 डबल राउंड रखना चाहिए इसमें कॉइल का वजन 70 ग्राम के आसपास रहेगा
मुझे लगता है कि हमारी दी गई जानकारी से आपको लाभ हुआ होगा ऐसी ही जानकारी पानी के लिए हमारे लेख को सब्सक्राइब करें धन्यवाद
दोस्तों यह एक डेमो वीडियो है इसकी रिवाइंडिंग इसी तरह होगी लेकिन हमने कॉपर की वाइंडिंग की है इसमें
Ni
ReplyDeleteNice
ReplyDelete