हेलो फ्रेंड आपका आज के लेख में स्वागत है तो फ्रेंड आज हम क्रॉन्पटन कंपनी की वाटर पंप मोटर की वाइंडिंग करेंगे जो 24 स्लॉट 1.10 किलो वाट और 1.50 एच पी की है तो फ्रेंड मोटर की जो नेेेम प्लेट प जो इंफॉर्मेशन दी होती है उसको हम नीचे यहां पर दे देते हैं आप मोटर को बनाने से पहले यह सब डिटेल चेक कर ले,
Crompton Motor name plat information
- Model - mini xtraa
- Power 1.10/1.50 kw/hp
- Size - 25x25 mm
- Current - 8.60 amp
- Head range - 24 - 25m
- Dis. Range - 5200 - 1800 iph
- Voltage - 220+6/-15%
- Ph 50hz
- Insulation - B
- Capacitor - 45mfd
- Duty s1
- SPEED - 2700 rpm
तो फ्रेंड हमने मोटर के बारे में ऊपर यह डिटेल दे दी है अगर आप की मोटर की यह सब डिटेल है तो आप हमारे द्वारा जो डाटा बताया जा रहा है आप उस डाटा को इसमें आराम से लगा सकते हो और आप की मोटर सक्सेसफुल चलेगी क्योंकि हम जब अपनी मोटर बनाते हैं तब उसमें यही डाटा लगाते हैं तो आप भी इस तरह को लगा सकते हो
Crompton 1.10 kw/1.50 hp Water Motor Pump winding data
1. RUNNING COIL
- Copper wire number - 19 swg
- Turns - 36 (चारों क्वायल में टर्न 36-36 ही पड़ेगी)👇
- Coil piche - (1-6) (1-8) (1-10) (1-12)
- Total coil weight - 900 grams
Not- क्वायल का नाम मोटर की स्लॉट से नाप लीजिए
2- STARTING COIL
- Copper wire number - 21 swg
- Turns - 80 ( दोनों क्वायल में टर्न 80-80 ही पड़ेगी)👇
- Coil piche - (1-10) (1-12)
- Total coil weight - 600 grams
Not- क्वायल का नाम मोटर की स्लॉट से नाप लीजिए
Crompton 1.10 kw/1.50 hp Water Motor Pump winding connection
रनिंग क्वायल का नाप लेने के लिए मोटर की स्लॉट से (1-6) नाप ले लीजिए जो क्वायल का साइज मिलेगा उसको क्वायलई बनाने वाले फर्मा में लगा लीजिए आपको 19swg नंबर की वायर लेनी है जिसमें 36 टर्न की 4 कोयले बनानी है जिनका भार 900 ग्राम होगा
स्टार्टिंग क्वायल का नाप लेने के लिए मोटर की स्लॉट से (1-10) नाप ले लीजिए जो क्वायल का साइज मिलेगा उसको क्वायलई बनाने वाले फर्मा में लगा लीजिए आपको 21swg नंबर की वायर लेनी है जिसमें 80 टर्न की 2 कोयले बनानी है जिनका भार 600 ग्राम होगा
Crompton 1.50 hp water pump motor winding video
Nice
ReplyDelete