फ्रेंड अगर आप 24 स्लॉट 18 इंच मोटर की रिवाइंडिंग करने जा रहे हैं तो मैं यहां पर आपको पूरी जानकारी दूंगा की एगजोस्ट मोटर की वाइंडिंग में रनिंग कॉइल में कितने टर्न होते हैं और स्टार्टिंग कॉइल में कितने टर्न होते हैं और इसको किस तरीके से स्टेटर की स्लॉट के अंदर लगानाा है तो आइए स्टार्टट करते हैं ऐसी ही रिमाइंडिंग की जानकारी के लिए हमारेेे आर्टिकल को फॉलो कर ले,
24 स्लॉट 18 इंच एग्जास्ट मोटर के बारे में बेसिक जानकारी 👇
यह एग्जॉस्ट फैन 1400 rpm पर चलता है और 470 watts की रेटिंग होती है और इसमें 4 पोल बनाए होते हैं, 220/240 volt से इसको चलाते हैं इसमें 24 स्लॉट होती है, रनिंग कॉल में 26 या 27 swg की कॉपर इनेमल वायर को लगाया जाता है, जिसका वजन 400 ग्राम तक होता है, और स्टार्टिंग में 28 या 29 swg की कॉपर इनेमल वायर को लगाया जाता है जिसका वजन 200 ग्राम तक होता है और इस मोटर में 6mfd का कैपिटल लगाया जाता है।
Not- जब आप वाइंडिंग करो तब अपने स्टेटर के हिसाब से coil का नाप ले और उसका wire का swg चेक कर ले
Rewinding full data
1. RUNNING COIL
*****************
- Core length 1 inch 4
- Wire - 27 swg
- Turns - 100 (4 sets coil) weight 450g
- Coil 1 se 4 (single round) 100 wire padegi
1 se 6 (dobul round) 200 wire padegi
2. STARTING COIL
*******************
- Core length 1 inch 4
- Wire - 29 swg
- Turns - 120 (4 sets coil) weight 200g
- Coil 1 se 4(single round) 120 wire padegi
24 slot EXHAUST motor Rewinding full video in hindi यहां क्लिक करके देखें
रनिंग कॉइल और स्टार्टिंग कॉइल स्टेटर की स्लॉट में सेम पड़ेगी एक जैसी ही पड़ेगी, 1 से 6 सिंगल राउंड 1 से 6 डबल राउंड
1. इस वीडियोो में आप लोग मोटर में पी वी सी की स्ट्रिप काटकर कैसेे लगाते हैं2. कॉइल कैसे बनाते हैं
3. कॉइल का नाप कैसे लेते हैं4. मोटर को कैसे सिलते हैं
5. और छोटी मोटी सारी जानकारियां इस वीडियो में आप लोग सीखोगे.
आप को हमारा ब्लॉग कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं।
🔌🔌🔌🔌🔌🔌🔌🔌🔌🔌🔌🔌🔌🔌🔌🔌🔌🔌
No comments:
Post a Comment
हमें फॉलो करें